वित्तमंत्री की घोषणा से सेंसेक्‍स में 1,802 अंकों का उछाल, 525 अंकों की तेजी

बिजनेस

जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सुस्‍त इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए शुक्रवार को फिर कई बड़े ऐलान किए। सीतारमण ने कंपनियों को ऐसा सरप्राइज दिया कि शेयर बाजार झूम उठा। खबर लिखे जाते समय बीएसई सेंसेक्स में 1,802 अंक का उछाल रहा। इसमें 525 अंक की तेजी देखी गई।

इस उछाल के साथ 37,896.26 अंकों पर कारोबार रहा। एनएसई का निफ्टी भी 531.80 अंक उछलकर 11,236.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार में एक दशक की सबसे बड़ी तेजी है। विशेषज्ञ तो इसे मिनी बजट करार दे रहे हैं।

जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले सीतारमण ने कारपोरेट टैक्स में कमी और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बूस्टब करने की घोषणा की है। शेयर बाजार के गुलजार होने से निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

Share from here