पंचायत चुनाव से पहले कूचबिहार में तृणमूल के कई नेताओं ने पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है। तुफानगंज नक्कटीगाच ग्राम पंचायत में युवा तृणमूल के अंचल सभापति संजीव दास और तृणमूल स्थानीय बूथ अध्यक्ष सौमित्र कर्माकर सहित कई लोगों ने पार्टी नेतृत्व के प्रति अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कल अपने इस्तीफे की घोषणा की। नाराज तृणमूल नेताओं की शिकायत है कि बूथ स्तर पर नेतृत्व का असर पड़ रहा है। काम करने में कठिनाई के कारण इस्तीफा दिया गया है। तृणमूल जिला नेतृत्व इसे महत्व देने को तैयार नहीं है।
