Shahid Diwas Rally – शहीद दिवस सभा के मंच से अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में जीत न पाने की वजह से बीजेपी में नाराजगी है।
Shahid Diwas Rally
अगले साल होने वाले चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर बोलते हुए अभिषेक ने कहा कि मैं राजनीतिक भविष्यवाणी नहीं करता, मैं जनता पर भरोसा रखते हुए भविष्य की बात करता हूँ और मैं कह सकता हूँ कि भाजपा 50 पार नहीं करेगी।
Shahid diwas rally मंच से अभिषेक ने कहा कि जो पहले जय श्री राम कहते थे वे अब जय माँ दुर्गा जय माँ काली कह रहें हैं। मैं कह रहा हूँ कि 2026 के बाद, हम ‘जय बांग्ला’ कलहवाएँगे।
अभिषेक बनर्जी ने कहा कि 2021 में कहा था ‘खेल होगा’। इस बार मैं कह रहा हूँ कि कमल का फूल उखाड़ दिया जाएगा।
बंगाली भाषा और बंगालियों को लेकर चल रहे विवाद पर अभिषेक ने कहा कि ज़रूरत पड़ी तो हम दिल्ली जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
बंगाल की जनता का अपमान हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम सौ बार बंगाली में बोलेंगे। हम जितनी ज़्यादा बंगाली बोलेंगे, वे उतना ही नाराज़ होंगे।
आप सभी देश के नागरिक हैं। प्रधानमंत्री, चुनाव आयोग देश के नागरिकों को क्लियरेंस सर्टिफिकेट नहीं देंगे। यह ज़मीन मेरी है, आपकी है।
हम हार नहीं मानेंगे। ज़रूरत पड़ी तो हम सब संसद में बंगाली में बोलेंगे। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि तृणमूल जीत रही है, ये सोच कर आराम से मत बैठिए। हम सबको लड़ना होगा।
Abhishek Banerjee ने कहा कि 2026 के चुनाव में हराकर भाजपा को राजनीतिक तौर पर डिटेंशन कैम्प में भेजा जाएगा।
