Shalimar station पर एक बार फिर स्थिति बिगड़ गई। इस बार आरोप व्यवसायी के साथ मारपीट का है। आरोप है कि पार्किंग के नाम पर ज्यादा पैसे मांगे गए।
Shalimar station
विरोध करने पर पार्किंग लॉट में व्यवसायी पर 10-15 लोगों ने हमला कर दिया। उसे लोहे की रॉड से भी पीटने का आरोप है।
आरोप है कि व्यवसायी का समान उतारते समय पार्किंग के पैसे को लेकर झगड़ा हुआ। जब व्यवसायी ने ज्यादा पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसपर हमला कर दिया गया।
व्यवसायी का आरोप है कि उसका मोबाइल और पर्स भी छीन लिया गया। परिवार की शिकायत पर हावड़ा सिताई पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।