Shamli Encounter – यूपी के शामली जिले के झिंझाना में पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई है।
Shamli Encounter
एसटीएफ और बदमाशों के बीच फायरिंग के बीच चार बदमाश ढेर हो गए। वहीं एसटीएफ के इंस्पेक्टर को भी चार गोलियां लगी हैं, जिससे वह घायल हो गए हैं।
मुस्तफा उर्फ कग्गा गैंग का एक लाख का इनामी बदमाश भी इस मुठभेड़ में मारा गया है। दरअसल, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी।
पुलिस ने घेराबंदी की और उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला।
करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।