breaking news

Shanta Paul – बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल के करीबी युवक को पुलिस ने नैहाटी से किया गिरफ्तार

कोलकाता

Shanta Paul – बांग्लादेशी मॉडल शांता पाल के करीबी एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सौमिक दत्ता है।

Shanta Paul

सूत्रों के मुताबिक इस युवक ने मॉडल को फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद की थी। पुलिस ने उसे नैहाटी से गिरफ्तार किया।

शांता पाल बांग्लादेशी पासपोर्ट के साथ कोलकाता आई और फर्जी आधार और वोटर कार्ड बनाकर भारत में रहने लगी। बाद में, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बाद में पता चला कि युवती कभी बांग्लादेशी एयरलाइन के लिए काम करती थी। शांता बांग्लादेश में कई ब्यूटी कांटेस्ट जीती थीं।

पिछले दो सालों में शांता ने तमिल और टॉलीवुड की बंगाली फिल्मों में काम किया है। उन्होंने उड़िया फिल्में भी साइन की हैं।

इसके बाद शांता ने कुछ सीरियल्स में भी काम किया। पिछले महीने पुलिस ने शांता पाल को कोलकाता से गिरफ्तार किया था।

Share from here