Shantanu Thakur on Abhishek Banerjee – शांतनु ठाकुर ने की अभिषेक बनर्जी की तारीफ, बताया ‘एक्सपर्ट’

बंगाल

Shantanu Thakur on Abhishek Banerjee – केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव और डायमंड हार्बर सांसद अभिषेक बनर्जी की तारीफ की है।

Shantanu Thakur on Abhishek Banerjee

शांतनु ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में अभिषेक बनर्जी को एक्सपर्ट बताया। शांतनु ठाकुर ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा, “अभिषेक नई पीढ़ी के हैं।” बहुत अधिक चतुर और बहुत अधिक विशेषज्ञ।

शांतनु ने कहा कि मैं सोचता हूं कि बूढ़े घोड़ों को आराम करना चाहिए। मैंने पहले भी कहा था कि अस्तबल से बूढ़े घोड़ों को हटा दिया जाना चाहिए। हमें नई पीढ़ी को आगे लाना होगा।

उल्लेखनीय है तृणमूल में नवीन प्रवीण द्वंद पहले से चरम पर है। ऐसे में शांतनु का बयान तृणमूल में इस द्वंद को बल दे सकता है।

वहीं दूसरी ओर इसे अन्य तरीके से भी देखा जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉन बारला के तृणमूल के शामिल होने की अटकलें हैं इस बीच शांतनु का बयान अटकलों को बल दे रहा है।

Share from here