केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को रेलवे परियोजनाओं से रखा वंचित: शशि पांजा

कोलकाता
राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री डॉ. शशि पांजा ने तृणमूल भवन में एक संवाददाता सम्मेेेेलन में केन्द्र सरकार पर पश्चिम बंगाल की रेलवे परियोजनाओं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।  
शशि पांजा ने कहा कि ममता बनर्जी के रेल मंत्री रहते जो पश्चिम बंगाल के लिए रेलवे परियोजनाएं शुरू की थीं, अब केंद्र की भाजपा सरकार उन सभी परियोजनाओं के लिए पैसा नहीं दे रही है। कई परियोजनाओं को शुरू करने में भी अनावश्यक देरी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री के रूप में ममता बनर्जी के कार्यकाल में रेलवे का जो विकास हुआ था, वो अब पूरी तरह से रुक गया है। रेलवे की वित्तीय संरचना ध्वस्त हो गयी है। वर्तमान सरकार ने रेल बजट को खत्म कर दिया है और वह रेलवे को अब गैरसरकारी हाथों में दे रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र ने राज्य में विभिन्न रेलवे परियोजनाओं के लिए पिछले कुछ वर्षों में थोड़ा पैसा आवंटित किया है। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल को रेलवे की योजनाओं से वंचित रखा है।
Share from here