sunlight news

सारदा चिटफंड : पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचीं सांसद शताब्दी रॉय

कोलकाता

कोलकाता। सारदा चिटफंड घोटाला मामले में बीरभूम से तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय पूछताछ के लिए गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित दफ्तर पहुंचीं। शताब्दी रॉय पर आरोप है कि उन्होंने सारदा समूह के ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर काम किया और समूह से 29 लाख रुपये लिये थे। इसी मामले में उनसे पूछताछ हो रही है। इसके लिए जुलाई के आखिरी सप्ताह में ईडी ने उनको नोटिस भेजा था।

हालांकि गत 30 जुलाई को शताब्दी रॉय ने बयान जारी कर सारदा समूह से लिये गए रुपये को लौटाने की पेशकश की थी। उन्होंने ईडी को इसके लिए चिट्ठी लिखी थी और कहा था कि संसद सत्र खत्म होने के बाद वह जांच एजेंसी के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी। सात अगस्त को संसद सत्र का अवसान हुआ और गुरुवार को वह एजेंसी के दफ्तर पहुंची हैं। उनसे पूछताछ जारी है।

इसके पहले अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती पर भी इसी तरह से चिटफंड कंपनी से रुपये लेने के आरोप लगे थे। वह भी ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर चिटफंड समूह से जुड़े थे। जब सीबीआई ने उन पर दबाव बनाना शुरू किया तब मिथुन ने भी कंपनी से लिये गए रुपये लौटा दिए थे। अब उसी राह पर शताब्दी चल पड़ी हैं। उन्होंने बताया कि सारदा समूह की एक कंपनी की वह ब्रांड एंबेसडर थीं। समूह के साथ उनका समझौता हुआ था।

शताब्दी रॉय को 12 जुलाई को भी पूछताछ के लिए ईडी ने तलब किया था, लेकिन वह नहीं आई थीं। उन्होंने संसद का सत्र चलने का दावा किया था। उसके बाद उन्हें दोबारा नोटिस भेजा गया था।

Share from here