कोलकाता। चेम्बर आफ टेक्सटाइल ट्रेड व इंडस्ट्री (कोट्टी )द्वारा जनसेवार्थ पारख कोठी के निकट शीतल जल के प्याऊ का पुननिर्माण कराया गया।
उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के सहयोग व कोट्टी के प्रयास से पुननिर्मित प्याऊ का उद्घाटन मुरारी लाल खेतान ने किया। जोडासाँकु विधायक विवेक गुप्ता ने कहा कि मानवता व समाज हित कार्यों के लिये सभी को आगे आना चाहिए।
प्रधान अतिथि के तौर पर उपस्थित वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा ने कहा कि इस वार्ड में लोगों का अवागमन काफी संख्या में होता है, गर्मी के दिनों में लोगों को काफी परेशानी होती है। इस परेशानी को दुर करने के लिए रख रखाव की अनदेखी के कारण खराब हुई इस प्याऊ का पुनः निर्माण किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण मुरारका ने तथा संचालन पूर्व पार्षद ओम प्रकाश पोद्दार ने किया एवं महेंद्र जैन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में देवेंद्र बोथरा, राजकुमार जगनानी, विमल जैन, देवकी तोदी, दिपक निगानिया, अयज अहमद खान, प्रमोद राय, पिताम्बर कामत, रविन्द्र सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय, दिपक शर्मा, अशफाक सक्रिय रहे।
