चैत्र माह में पड़ने वाली अष्टमी तिथि को मां शीतला माता की विधि-विधान से पूजा की जाती है। हिंदू पंचाग के अनुसार, होली के आठवें दिन शीतला अष्टमी मनाया जाता है।
इस दिन मां को बासी भोजन का भोग लगाने की परंपरा है। इस दिन मां शीतला को मीठे चावल और बासी रोटी का भोग लगाते हैं। यह भोग एक दिन पहले यानी सप्तमी तिथि की शाम को ही बना लिया जाता है।
इस बार शीतला अष्टमी की पूजा आज यानी 25 मार्च को की जाएगी। शास्त्रों के अनुसार शीतला अष्टमी के दिन विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से व्यक्ति को रोगों से छुटकारा मिलता है।