breaking news

बांग्लादेश पीएम शेख हसीना ने ममता बनर्जी को भेजा पद्मा ब्रिज देखने का न्योता

बंगाल

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नवनिर्मित पद्मा ब्रिज देखने का न्योता दिया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के साथ अपने पत्र उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि नव-निर्मित पद्मा ब्रिज पश्चिम बंगाल सहित बांग्लादेश और भारत के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए निभाएगा। शेख हसीना ने ममता बनर्जी को लिखे एक पत्र में कहा, “इस पुल से बांग्लादेश  और पश्चिम बंगाल, या बल्कि पूरे भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार के नए रास्ते खोलने की उम्मीद है।”

 

दरअसल, बांग्लादेश पीएम शेख हसीना की तरफ से कोलकाता को भेजे गए आमंत्रण पत्र में लिखा गया है कि मैं आपको अपनी सुविधानुसार बांग्लादेश आने के लिए आमंत्रित करती हूं। साथ ही उम्मीद है कि सितंबर में मेरे भारत दौरे के समय दिल्ली में आपके साथ मुलाकात का अवसर भी प्राप्त होगा। आगे यह भी लिखा गया कि इस पुल से बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल सहित पूरे भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी।

Share from here