शिबपुर में मिले करोड़ों रुपये के मामले में ईडी की एंट्री हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एफआईआर की कॉपी और अन्य जानकारियां ईडी ने जुटा ली है। साथ ही कोलकाता पुलिस से भी जानकारी मांगी जाएगी।
ईडी सूत्रों के मुताबिक, शिवपुर में कार और फ्लैट से करोड़ों रुपये की वसूली के मामले में काले धन और वित्तीय धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद यह तात्कालिकता आई है। जांच के बाद ईडी प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर सकती है।