Shibpur Mitra Parishad – शिवपुर मित्र परिषद का होलिकोत्सव 1 मार्च को

सामाजिक

Shibpur Mitra Parishad – शिबपुर मित्र परिषद द्वारा 1 मार्च शनिवार को “सुमंगल गार्डन” हावड़ा में होलिकोत्सव मनाया जाएगा।

Shibpur Mitra Parishad

इस आयोजन की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री मनोज बोहरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसएमपी रसिया टीम द्वारा ढप-धमाल की प्रस्तुति दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर स्वरूचि भोज का भी कार्यक्रम रखा गया है। पूर्व अध्यक्ष सुशील डोकानिया, अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मंत्री अभय कोठारी, ट्रेजरर विजय सिंह दुगड़ कार्यक्रम की सफलता के लिए सक्रिय है।

इनके अलवा बाबूलाल दुगड़, मनीष बोरड, बीरेंद्र बोहरा, योगेश अग्रवाल आदि सहित कई कार्यक्रम को सफल बनाने में जोश और उत्साह के साथ लगे हुए है।

Share from here