कोलकाता। शनिवार रात 9:15 बजे के करीब कोलकाता के करया थाना के पार्क सर्कस इलाके में स्थित 4 नंबर ब्रिज के लोहा पुल के पास फायरिंग की घटना घटी है। अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मोहम्मद मीनाज नाम के 24 साल के युवक की हत्या कर दी है। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे कोलकाता नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
घटना रेल ब्रिज के पास घटी इसीलिए करया थाना के साथ-साथ गवर्नमेंट रेलवे पुलिस की टीम भी जांच में जुट गई है। रात के समय एक के बाद एक गोली चलने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग बेहद डर गए थे।
बताया गया है कि कई राउंड फायरिंग की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और फायरिंग करने वालों की तलाश तेज कर दी गई है। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही गोली चलाने वाले अपराधी फरार होने में सफल रहे हैं। इस बारे में कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पता चला है कि इलाके में आपसी गुटबाजी की वजह से फायरिंग की गई है। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इलाके के लोगों से पूछताछ कर वारदात को समझने की कोशिश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
