Shootout – राज्य में फिर गोली चलने की घटना घटी है। इस बार गोली उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर में चली है। यहां युवक को गोली मार दी गई।
Shootout
मृतक का नाम इसारुल गाजी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। बुधवार सुबह हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह घटना बसीरहाट उपजिला के स्वरूपनगर स्थित गोविंदपुर ग्राम पंचायत के दत्तापारा उचपाल में घटी।
आज सुबह, 32 वर्षीय इस्सारुल गाजी अपनी बाइक पर निकला तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह अपराधी पीछे से आये। उन्हें नजदीक से गोली मार दी गई।