Shree Jain Vidyalaya में छात्रों ने लगाई प्रदर्शनी

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Shree Jain Vidyalaya कोलकाता द्वारा विद्यालय प्रांगण में स्थित सूरज कुमार कांकरिया एक्टिविटी सेंटर में शनिवार को एक प्रदर्शनी लगाई गई।

Shree Jain Vidyalaya

कक्षा 1 से 4 तक के बच्चों द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी को विद्यालय अध्यक्ष विनोद कांकरिया, सेक्रेटरी मनोज बोथरा, रिद्धकरण बोथरा समेत कई गणमान्य जनों तथा छात्रों के अभिभावकों ने सराहा।

विद्यालय अध्यक्ष विनोद कांकरिया ने प्रदर्शित कला की सराहना करते हुए कहा कि समय समय पर थियोरी के साथ इस प्रकार के प्रेक्टिकल कार्य भी करने चाहिए जिससे बच्चों का पूर्ण विकास हो और वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।

सेक्रेटरी मनोज बोथरा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई और खेल के बीच सामंजस्य स्थापित कर दोनों में बराबर की रुचि रखनी चाहिए। उन्होंने मोबाइल के दुरुपयोग से बचने की सलाह देते हुए बच्चों से कहा कि वे सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने के बजाय इसका लाभ लेने का प्रयास करें।

इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रतिभा और कला का प्रदर्शन करने के लिए आयोजित इस प्रदर्शनी में शामिल छात्रों ने शिक्षा से लेकर खेल और त्यौहार तक हर विषय पर आगन्तुकों का ध्यान आकर्षित किया।

Shree Jain Vidyalaya – उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी लगाने में छात्रों के साथ पूरे स्कूल प्रबंधन का सक्रिय और महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Share from here