श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा कोरोना काल में जन गण के बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य हेतु शुरू किए गए साप्ताहिक ध्यान योग सत्रों की श्रृंखला ने सौ की संख्या का आंकड़ा छू लिया है।
योगाचार्य राजेश व्यास ने बताया कि राधा अष्टमी के अवसर पर इस आंकड़े पर पहुंचे इन सत्रों की खास बात है कि प्रत्येक सत्र एक अलग थीम और विषय पर आधारित है जिससे साधकों को एकरूपता से होने वाली बोरियत नहीं होती और उनमें नवीनता और उत्साह बना रहता है।
उन्होंने बताया कि ये सत्र श्री कृष्ण योग ट्रस्ट के आधिकारिक फेसबुक पेज से प्रसारित किए जाते हैं। इन ध्यान योग सत्रों के अलावा प्रत्येक शनिवार और रविवार को आभासीय योग सत्रों का भी आयोजन किया जाता है जिनकी संख्या 209 हो चुकी है। बड़ी संख्या में योग साधकों ने इनका लाभ उठाया है। ये सत्र इतने प्रभावी हैं कि कोई भी एक घंटे के एक सत्र में शरीर, मन पर आए परिवर्तन को महसूस कर सकता है और ऐसी फीडबैक साधकों से भी नियमित मिलती रहती है।
जन हितार्थ किए जा रहे ये आयोजन पूर्णतः निःशुल्क होते हैं। योग सेवा के ये आयाम इंसान के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक अस्तित्व के सुधार और उत्थान के उद्देश्य को समर्पित है। ट्रस्ट ने अब व्यक्तिगत सशरीर उपस्थिति वाले सत्रों का आयोजन भी शुरू कर दिया है।
ट्रस्ट का श्रीधाम वृन्दावन में एक योग केंद्र के निर्माण का भी लक्ष्य है ताकि बृजवासियों की सेवा हो सके और वहां की यात्रा करने वाले श्री कृष्ण की अद्भुत देन योग का भी आनंद ले सकें।