Shree Krishna Yog Trust ने किया 11वें अन्नक्षेत्र महोत्सव का आयोजन

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। सामाजिक संस्था Shree Krishna Yog Trust द्वारा रविवार को एकादश अन्नक्षेत्र महोत्सव का आयोजन किया गया।

Shree Krishna Yog Trust

नजदीकी राधा कृष्ण मन्दिर में भोग लगाकर शुभारंभ किये गए महोत्सव में लगभग चार हजार लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। आयोजन में आगन्तुक सभी अतिथियों को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर योगाचार्य राजेश व्यास ने कहा कि मानव हित में किये गए इस सेवा कार्य रूपी यज्ञ की सफलता का श्रेय आयोजन से जुड़े सभी लोगों को मिलना चाहिए क्योंकि सामूहिक प्रयास और सहयोग से ही यह कार्य सम्भव हो पाया है।

वरिष्ठ समाजसेवी सुशील कुमार पुरोहित ने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि परोक्ष अपरोक्ष किसी भी प्रकार के योगदान की तुलना नही की जा सकती।

वरिंदर आहूजा, राजेश चमड़िया, अशोक रूंगटा, दिलीप दिग्गा, रामगोपाल मिहारिया, विवेक बैद, संजय अग्रवाल, हनुमान नाहटा, रितेश अग्रवाल, अरविंद सिंघी, भवानी शंकर जोशी

नीरज लोहिया, सुनीता नाहटा, राजेश ओझा, अजय सिंह, कपिल व्यास, पिंकी साव, राजकुमार सरावगी, कैलाश लड्ढा, किरण व्यास आदि ने महोत्सव में शामिल हो कर सेवाकार्य किया तथा आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

Share from here