Shree Krishna Yog Trust – श्री कृष्ण योग ट्रस्ट ने किया “नित्य सात्विक दान योजना” का शुभारंभ

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। Shree Krishna Yog Trust परिवार ने सात्विक दान की कल्याणकारी प्रवृत्ति को जनमानस में प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से “नित्य सात्विक दान योजना” का शुभारंभ किया।

Shree Krishna Yog Trust

ट्रस्ट की ओर से योगाचार्य राजेश व्यास ने बताया कि ट्रस्ट परिवार का प्रयास रहेगा कि इसमें सभी वर्ग और आयु के दाता जुड़ें।

श्रेष्ठ कार्य नित्य हो इस हेतु से आरंभ इस योजना में दाता प्रतिदिन चयनित राशि को अपने पास जमा करेंगे और प्रत्येक मास के अंत में ट्रस्ट के खाते में भेज देंगे।

व्यास ने बताया की ट्रस्ट परिवार के नियमित प्रकल्पों को सुचारु और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाना इस योजना का उद्देश्य है।

सुप्रसिद्ध समाजसेवी सुशील पुरोहित ने इस योजना में प्रथम दाता के रूप में जुड़ कर इस योजना का शुभारंभ किया। पुरोहित ने इस योजना की सराहना की और इसके शीघ्र वृहद रूप लेने की कामना की।

Share from here