सनलाइट। श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा श्री कृष्ण पद वंदना ध्यान योग का वर्चुअल सत्र सम्पन्न हुआ। “मदर्थमपि कर्माणि” की थीम पर आयोजित इस सत्र में योगाचार्य ने बताया कि भगवान द्वारा बताए गए स्वयं को प्राप्त करने के उपायों में एक “तू सब कर्मो को मेरे लिए करने के परायण हो जा” भी हैं।
ट्रस्ट के फेसबुक पेज पर आयोजित इस ध्यान योग शिविर में योगाचार्य राजेश व्यास ने ध्यान योग के विभिन्न प्रारूपों पर प्रकाश डालते हुए अभ्यास कराया। शरीर को तो हम भोजन के द्वारा पोषित करते है पर मन और आत्मा को पोषण तो ध्यान से ही मिलता है।
ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि कोरोना काल से आयोजित हो रहे इस ध्यान योग कार्यक्रम को बड़ी संख्या में लोग देख रहे तथा इसका लाभ उठा रहे हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन के प्रति एकमात्र उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच कर इसके लाभ पहुंचाना है।
ट्रस्ट द्वारा इस कार्यक्रम के अलावा प्रत्येक शनिवार और रविवार सुबह आभासी योग सत्र भी चल रहे हैं। इस क्रम में 70 सत्र इस सप्ताहांत में पूर्ण हो चुके है जिनमें लोग जुड़ कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
