श्रीकृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा वर्चुअल योग शिविर, विशेष अतिथि होंगे सांसद राहुल कस्वां

सामाजिक
  • राजस्थान के चुरू जिले के लोकसभा सांसद राहुल कस्वां विशेष अतिथि के रूप में रहेंगे शामिल 

सनलाइट। श्री कृष्ण योग ट्रस्ट द्वारा 20 जनवरी को वर्चुअल योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि गुगलमिट पर सुबह 8 बजे शुरू होने वाला योग शिविर 40 मिनट की अवधि का होगा।

 

योगाचार्य राजेश के सानिध्य में चलने वाले इस मेगा वर्चुअल योग शिविर में राजस्थान के चुरू जिले के लोकसभा सांसद राहुल कस्वां विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे। योगाचार्य राजेश व्यास ने बताया कि विशेष तौर पर कोरोना काल में योग के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना ही एकमात्र लक्ष्य है। पिछले कई वर्षों से योग की अलख जगा रहे राजेश व्यास ने बताया कि जन जन तक योग की भागीदारी को सुनिश्चित करना ही हमारा ध्येय है।

Share from here