Shree ramdev bal prachar seva samity dhwaja yatra

Shree Ramdev Bal Prachar Seva Samity ने किया ध्वजा यात्रा का आयोजन

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। Shree Ramdev Bal Prachar Seva Samity तथा अन्य मण्डलियों द्वारा संयुक्त रूप से ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। रामदेव बाबा के दशमी महोत्सव के अवसर पर रविवार को ध्वजा यात्रा निकाली गई। समिति के अध्यक्ष सूरज व्यास ने बताया कि इस आयोजन में महानगर की कई संस्थाए शामिल हुई।

Dashami mahotsav

Shree Ramdev Bal Prachar Seva Samity

पोस्ता गणेश मंदिर से प्रारम्भ हुई ध्वजा यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए शिव ठाकुर धाम पहुंची। जहां स्थित रामदेव मन्दिर में आरती, प्रसाद आदि कई कार्यक्रम किये गए।

आगामी 25 सितम्बर को दशमी तिथि के दिन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बाबा की जीवन कथा कही जाएगी।

Share from here