सनलाइट, कोलकाता। हिंदमोटर स्थित श्री शंकर मन्दिर से 12 फरवरी को श्री श्याम निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। अंकित अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा सुबह 7.15 बजे शंकर मन्दिर से प्रारम्भ होगी तथा विभिन्न क्षेत्रों से भ्रमण करती हुई श्री श्याम मन्दिर आलम बाजार पहुंचेगी।
अंकित ने बताया कि निशान शोभायात्रा में खाटू श्याम से आई आरती दीदी की विशेष उपस्थिति रहेगी। शोभायात्रा के सफल आयोजन हेतु पंकज मोदी, सुशील शर्मा, मनोज मोदी, अनिल चंगोईवाल, विकास देवड़ा, महावीर टिबड़ेवाल सहित अन्य सभी पदाधिकारी तथा सदस्य सक्रिय है।