सनलाइट। भगवान् श्री राधाकृष्ण के पूर्ण ब्रह्मत्व को प्रकट करने वाले श्री ब्रह्मवैवर्त महापुराण भक्ति -ज्ञान यज्ञ एवं योग साधना शिविर का प्रथम आयोजन आगामी 11मार्च से 17मार्च तक वृंदावन के श्री जी सदन,फोगला आश्रम मे होगा।
जगद्गुरु द्वाराचार्य मलूकपीठाधीश्वर श्री राजेन्द्र दास जी महाराज के सानिध्य मे होने वाले इस कार्यक्रम मे कथा रस प्रवाहक होँगे विश्वविख्यात आचार्य “बालशुक”श्री गोपेश जी महाराज।कहा गया है हमे मिला यह मनुष्य शरीर देवताओ को भी दुर्लभ है और इस शरीर को स्वस्थ रख कर ही स्वयं के अस्तित्व को जानने की यात्रा जारी रखी जा सकती हैं।इसी सत्य को ध्यान मे रख कर इस दिव्य आयोजन मे योग साधना शिविर का भी आयोजन किया गया है।
योगाभ्यास के द्वारा इस मानव जीवन की बहुमूल्य यात्रा को अविरल जारी रखना कितना सहज है इसका प्रत्यक्ष अनुभव कराने हेतु कोलकाता से पधारेंगे योगाचार्य राजेश व्यास। इस अनुपम आयोजन की विशेषता यह है कि जहां साधक ज्ञानयज्ञ के माध्यम से मानव जीवन की असीम सम्भावना – ईश्वर प्राप्ति को अनुभव कर सकेंगे वही इस सम्भावना के लक्ष्यपूर्ति हेतु जरुरी साधन शरीर रुपी रथ को जीवन मे योग को अपना कर स्वस्थ रख कैसे यात्रा को अविरल रखा जा सकता है इसका व्यवहारिक अनुभव भी कर सकेंगे।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आस्था भजन चैनेल पर किया जायेगा जिसके माध्यम से भारत सहित अमेरिका एवं यूरोप के लोग इसका लाभ ले सकेंगे।इस दिव्य कार्यक्रम को दिव्यतम बनाने हेतु कई सन्त एवं गणमान्य विभूतियाँ आशीर्वाद देंगी जिनमे जगद्गुरु शंकराचार्य श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज,स्वामी श्री गुरुशरणानंद जी महाराज,श्री प्रेमाचार्य जी महाराज,स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज,श्री मोरारी बापू जी महाराज,श्री रमेश भाई ओझा जी महाराज,दीदीं मा साध्वी ऋतम्भरा जी शामिल हैं। प्रसिद्ध समाजसेवी महेश खंडेलवाल,मोहन लाल शर्मा, सौरभ गौड़ एवं सुरेन्द्र गोस्वामी सहित कई समाजसेवी कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रयासरत हैं।
