श्री श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल के 22वे गणेश महोत्सव का हुआ उद्घाटन

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। श्री श्री सिद्धि विनायक भक्त मंडल के 22वे गणेश महोत्सव के कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ आज निम्बूतल्ला चौक में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने किया। इस मौके पर वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा, पूर्व विधायिका स्मिता बक्शी, संजय बक्शी, स्वप्न बर्मन, अमरनाथ मुन्ना सिंह, वरुण मल्लिक आदि मौजूद थे। 

संस्था के चेयरमैन सुशील कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद विभिन्न कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुति दी गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिदिन आरती होगी और 1008 लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। सज्जन झिकनारिया ने बताया कि 2 सितंबर को विराट शोभायात्रा निम्बूतल्ला चौक से शाम 6 बजे निकाली जाएगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जनार्दन अग्रवाल, विजय डोकानिया, राजपाल गुप्ता, प्रकाश किल्ला, अरविंद ओझा, मनोज झंवर, पवन अग्रवाल, चंदू दमानी, अशोक द्वारकानी, राजा नाथानी आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय है।

Share from here