तृणमूल के जवाब में आज कांथी में शुभेंदु अधिकारी की रैली

बंगाल
ममता बनर्जी का साथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता लेने वाले राज्य के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के गढ़ कांथी में बुधवार को ही तृणमूल कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया है। अब गुरुवार को शुभेंदु अधिकारी की जवाबी सभा होनी है।
बुधवार को शुभेंदु अधिकारी के घर के पास से तृणमूल सांसद सौगत रॉय और फिरहाद हकीम के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस ने रैली निकाली थी जिसमें अच्छी खासी संख्या में लोग आए थे। अब आज शुभेंदु अधिकारी का रोड शो है।
भाजपा का दावा है कि इसमें तृणमूल कांग्रेस की तुलना में कई गुना अधिक लोग शामिल होंगे।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि दोपहर दो बजे से कांथी-मेचेदा-रूपश्री बाईपास मोड़ के पास से रोड से शुरू होगा। पांच किलोमीटर तक मार्च करने के बाद कांथी सेंटर बस स्टैंड के पास मौजूद मैदान में जनसभा होनी है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां मुख्य वक्ता शुभेंदु अधिकारी ही होंगे।
अधिकारी के निशाने पर मूल रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी रहेंगे। सभा की सुरक्षा के मद्देनजर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शुभेंदु अधिकारी की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पहले से ही सभास्थल का दौरा किया है। 
Share from here