भाजपा में शामिल होंगे मुकूल रॉय के बेटे शुभ्रांशु

कोलकाता

कोलकाता। भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे व तृणमूल विधायक शुभ्रांशु रॉय जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

शुक्रवार को अपने पिता की प्रशंसा करने के लिए तृणमूल ने उन्हें छह सालों के लिए निलंबित कर दिया था।

शनिवार को उन्होंने यह जानकारी दी है कि अगले दो-तीन दिनों के अंदर वे भाजपा का दामन थामेंगे।

तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक शुभ्रांशु रॉय ने कहा कि तृणमूल में वे खुलकर सांस नहीं ले पा रहे थे ।

उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी की पार्टी में कई लोगों का दम घुट रहा है।

उन्होंने दावा किया कि पार्टी के कई अन्य नेता उनके पदचिन्हों पर चलेंगे।

उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने मुझे सतर्क रहने की सलाह दी है क्योंकि मुझे झूठे आपराधिक मामले में फंसाया जा सकता है या मुझ पर हमला किया जा सकता है।

दरअसल पश्चिम बंगाल में भाजपा की 18 सीटें आने के बाद उत्तर 24 परगना के बीजपुर से विधायक शुभ्रांशु रॉय ने अपने पिता की जमकर सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि अपने पिता के हाथों हार कर मैं गौरवान्वित हूं। जो लोग उन्हें कच्चा खिलाड़ी कहते थे आज उन्हें सोचना चाहिए कि वही बंगाल के चाणक्य बनकर उभरे हैं।

इसके बाद शुक्रवार को तृणमूल के महासचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन कर उन्हें पार्टी से निकालने की घोषणा कर दी थी।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस के टूटने की आशंका प्रबल हो गई है।

चुनाव प्रचार के दौरान बंगाल के हुगली जिले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि ममता बनर्जी के करीब 40 विधायक उनके संपर्क में हैं।

इधर परिणाम आने के बाद पहली शुरुआत मुकुल रॉय के बेटे से हो रही है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *