article 370

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हुआ : मुकुल रॉय

बंगाल

कोलकाता। कश्मीर से धारा 370 को निष्प्रभावी करने के केंद्र सरकार के फैसले का भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई ने स्वागत किया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार का यह फैसला जनसंघ के संस्थापक और बंगाल के लाल डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने को पूरा करने वाला है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल रॉय ने इस बारे में ट्वीट किया है।

उन्होंने लिखा, “आज का दिन काफी ऐतिहासिक है। इस मौके पर सभी लोगों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। एक भारतीय और बंगाली होने के नाते मुझे यह देखकर बहुत गौरव हो रहा है कि बंगाल के बेटे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना सच हो गया। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं। एक देश, एक निशान, एक विधान।” इसी तरह से हुगली लोकसभा केंद्र से सांसद और पार्टी की राज्य महिला इकाई की अध्यक्षा लॉकेट चटर्जी ने भी इस बारे में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है, “5 अगस्त की तारीख भारत के इतिहास में ऐतिहासिक दिन के तौर पर अंकित होगा। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इसके लिए धन्यवाद देना चाहती हुं। आज डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरा हुआ। जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है।”

Share from here