breaking news

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड – गोल्डी बराड़ के अमेरिका में पकड़े जाने की खबर

देश विदेश

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपियों में शामिल गोल्डी बरार के अमेरिका में पकड़े जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी गोल्डी को कैलिफोर्निया शहर में डिटेन किया गया है। इंटरनेशनल सोर्स से भारत की खुफिया एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गोल्डी के पकड़े जाने को लेकर कहा कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका में डिटेन किया गया है। यह कन्फर्म न्यूज है। हेड आफ द स्टेट के तौर पर मैं कह रहा हूं कि बहुत जल्द गैंगस्टर कल्चर खत्म होगा।

भारत की सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी मिली है कि 20 नवंबर के आसपास की तारीख में कैलिफोर्निया में गोल्डी बराड़ को डिटेन किया गया था। हालांकि अब तक कैलिफोर्निया की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी भारत सरकार को नहीं मिली है।

Share from here