Sikar Nagrik Parishad ने किया शोभयात्रा का स्वागत

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Sikar Nagrik Parishad की ओर से श्री अग्रसेन महाराज की जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।

Sikar Nagrik Parishad

सचिव रविशंकर सीकरिया ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल सभी अग्र बन्धुओं के बीच फल, टाफीयां और शीतल गुलाब शर्बत का वितरण किया गया एवं श्री अग्रसेन महाराज को माला अर्पण कर आरती की गई।

उन्होंने बताया कि इस शोभायात्रा में परिषद द्वारा श्रीराम-सीता की एक झाँकी भी सजाई गई। परिषद की ओर से शोभायात्रा में घनश्याम प्रसाद सोभासरिया,

संयोजक रतन कुमार सीकरिया, उपाध्यक्ष बिनोद कुमार अग्रवाल, कमल प्रसाद चौधरी, सुशील अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, महेश शर्मा, सुरेश अग्रवाल, रोहित जाजोदिया, मंजु अग्रवाल आदि अनेक लोग शामिल हुए।

Share from here