Sikar nagrik parishad kolkata – सीकर भवन में सेवा का विस्तार

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। Sikar nagrik parishad kolkata द्वारा जारी निःशुल्क सेवाओं में विस्तार करते की एक नई सेवा शुरू की गई।

Sikar nagrik parishad kolkata

रविवार को पहली बार मधुमेह एवं ह्रदय विशेषज्ञ डॉक्टर गोविंद राजगड़िया ने सीकर भवन में मरीजों को देखना शुरू किया।

पहले दिन कुल 9 मरीजों को परामर्श और इलाज प्रदान किया गया। इस सेवा के संयोजक रतन सीकरिया ने बताया कि यह सेवा नियमित रूप से उपलब्ध होगी और इससे मधुमेह से ग्रस्त मरीजों को उचित परामर्श व इलाज का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि यह सेवा प्रत्येक महीने के प्रथम एवं तृतीय रविवार की सुबह उपलब्ध होगी जिसके लिये लोगों को पहले नामांकन कराना जरूरी हैं।

अध्यक्ष एमिरेट्स घनश्यामप्रसाद सोभारिया ने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भवन में इस नई स्वास्थ्य सेवा का प्रारंभ एक सराहनीय कदम है।

इससे न केवल मधुमेह के मरीजों को सहायता मिलेगी, बल्कि समाज के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्राप्त होगी।

अध्यक्ष अरविंद बियानी एवं सचिव रवि शंकर सीकरिया ने कहा “इस नई स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत से हम उन सभी लोगों तक पहुंचना चाहते हैं, जिन्हें मधुमेह जैसी बीमारी के इलाज और सही परामर्श की आवश्यकता है।

यह सेवा न केवल एक इलाज का माध्यम बनेगी, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का भी एक प्रयास है। उन्होंने डॉक्टर गोविंद राजगड़िया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी नागरिकों से इस सेवा का लाभ उठाने का आग्रह किया।

सचिव ने बताया कि बनवारी लाल मित्तल, रश्मि सराफ, मेघराज आचार्या, अरूण गोयनका, रामनाथ झुनझुनवाला एवं परिषद परिवार के सहयोग से भवन के पास यथावत चलने वाली खिचड़ी महाप्रसाद वितरण में प्रतिदिन 550 लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्य विक्रम बियानी, आन्नद अग्रवाल, मनोज मित्तल एवं गोपाल सीकरिया का भरपुर सहयोग रहा।

Share from here