Siliguri – सिलीगुड़ी में कफ सिरप के साथ युवक गिरफ्तार 

बंगाल

Siliguri – सिलीगुड़ी के पास ईस्टर्न बाईपास से एक युवक को शुक्रवार की रात कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Siliguri

गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस अंतर्गत भक्तिनगर थाने की अपराध निरोधक शाखा की पुलिस ने तस्कर को पकड़ने के लिए तैयारी शुरू की।

पुलिस ईस्टर्न बाईपास स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने तैयार थी तभी उन्हें एक एक युवक बाइक पर उस इलाके से गुज़रता हुआ दिखाई दिया।

युवक की हरकतें देखकर पुलिस को उस पर शक हुआ। बाद में पुलिस ने युवक को रोककर उससे पूछताछ की । फिर जब उसके बैग की तलाशी ली गई, तो बैग में भारी मात्रा में कप सिरप था।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसका नाम बिल्टू सरकार उर्फ शंभू है। उसका घर सिलीगुड़ी नगर निगम के शांतिनगर इलाके में है।

पुलिस को शक है कि कफ सिरप तस्करी के इरादे से ले जाया जा रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार युवक के खिलाफ सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Share from here