Siliguri – सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र के गेटबाजार इलाके में आज तड़के एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है।
Siliguri
बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 33 नंबर वार्ड निवासी जितेन मंडल के घर में आज तड़के करीब 4 बजे कुछ अज्ञात चोर घुस आए।
चोरों ने घर के अंदर घुसते ही कुछ स्प्रे किया जिससे परिवार के 9 सदस्य बेहोश हो गए। हालांकि, परिवार का एक सदस्य किसी कारणवश बेहोश नहीं हुआ और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर चोर मौके से भाग निकले।इसके बावजूद, चोर करीब 10 से 15 हजार रुपये नकद और कुछ अन्य कीमती सामान लेकर फरार होने में सफल रहे।
स्प्रे के प्रभाव से सभी लोग बीमार हो गए, जिन्हें तुरंत सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि जितेन मंडल के पड़ोस में ही उनकी एक किराने की दुकान भी है।
स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश तब और बढ़ गया जब पुलिस को सूचना देने के करीब दो घंटे बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश में जुटी है।