breaking news

SIR – दूसरे चरण में 12 राज्यों में होगा एसआईआर, बंगाल समेत….

देश

SIR – आज चुनाव आयोग ने एसआईआर को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस में ज्ञानेश कुमार, सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी उपस्थित थे।

SIR

चुनाव आयोग ने कहा कि एसआईआर का पहला चरण सफलता पूर्वक समाप्त हुआ। अब दूसरे चरण में 12 राज्यो/ केंद्र शासित प्रदेश में एसआईआर होगा।

ज्ञानेश कुमार ने कहा कि एसआईआर का मुख्य उद्देश्य अयोग्य व्यक्ति का नाम हटाना और योग्य मतदाता को शामिल करना है।

एसआईआर के दूसरे चरण में शामिल राज्य / केंद्र शासित प्रदेश – पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, तमिलनाडु, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार।

बात करें तारीखों की तो हाउस टू हाउस इनुमुरेशन 4 नवम्बर से 4 दिसंबर, ड्राफ्ट रोल का पब्लिकेशन 9 दिसम्बर को, क्लेम एंड ऑब्जेक्शन – 9 दिसम्बर से 8 जनवरी, नोटिस फेज – 9 दिसम्बर से 31 जनवरी, फाइनल ड्राफ्ट रोल का पब्लिकेशन 7 फरवरी 2026 को।

Share from here