breaking news

स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को शुक्रवार सुबह शाहजहांपुर में एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर लॉ छात्रा का यौन शोषण करने का आरोप है। एसआईटी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंच चुकी है। मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

इससे पहले एसआइटी की टीम स्वामी चिन्मयानंद को मुमुक्ष आश्रम में उनके निवास से लेकर कोतवाली पहुंची। किसी भी अनहोनी की आशंका के कारण एसआइटी टीम के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल था ।

एसआइटी ने पुलिस की टीम के साथ पहुंचकर स्वामी चिन्मयानंद को आश्रम से उठाया। कोतवाली ले जाने के बाद चिकित्सीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। जहां के ट्रामा सेंटर में चेकअप किया गया । इस दौरान एसआइटी प्रभारी नवीन अरोड़ा के साथ ही अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Share from here