Siuri tmc clash

Siuri – बीरभूम में शताब्दी रॉय के सामने तृणमूल के दो गुटों में झड़प

बंगाल

Siuri – बीरभूम में एक बार फिर तृणमूल के दो गुट बीच झगड़े की वजह से माहौल गरमा गया है। इस बार सांसद शताब्दी रॉय के सामने ही दोनों गुट आपस में भिड़ गए।

Siuri

पता चला है कि सिउरी-2 ब्लॉक के कोमा ग्राम पंचायत के गंगटे गांव में SIR को लेकर एक चर्चा मीटिंग रखी गई थी। शताब्दी रॉय उसी मीटिंग के लिए वहां मौजूद थीं।

कहा जा रहा है कि मीटिंग के दौरान ही काजल शेख और अनुब्रत मंडल के गुटों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

हंगामे के बीच, शताब्दी ने एक कार्यकर्त्ता को को अपनी कार में बैठा कर दूसरी जगह ले जाने की कोशिश की। उसी समय कुछ लोगों ने उनकी कार रोकी। कार पर जूते मारने के भी आरोप लगे हैं।

इस घटना से सनसनी फैल गई है। शताब्दी ने हालात को नियंत्रण में लाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बाद में पुलिस ने मौके पर जाकर हालात को कंट्रोल किया।

Share from here