अमेठी से भाजपा की उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार पूर्वाह्न अमेठी पहुंच गईं। वह कुछ देर में नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वह अमेठी में भाजपा कार्यालय पहुंच चुकी हैं। वहां हवन-यज्ञ में आहुति डालने के बाद नामांकन करने जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचेगी। उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे।
वहीँ दूसरी ओर रायबरेली में सोनिया गांधी गुरुवार को नामांकन के पूर्व कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में पूजा पाठ करेंगी। डिग्री कालेज चौराहा तक एक रोड शो भी किया जाएगा, जिसमें सोनिया के अतिरिक्त प्रियंका, राहुल व राबर्ट वाड्रा व उनके पुत्र और पुत्री भी मौजूद रहेंगी।
सोनिया गांधी लगभग दो किमी. के रोड शो के बाद दो बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इसके बाद वह तुरंत शहर के कहारों का अड्डा स्थित मौलाना अली मियां के आवास पर भी जाएंगी। गौरतलब है कि इसके पहले भी कई बार वह अली मियां के आवास पर जा चुकी हैं। अली मियां की शाहबानो केस से लेकर बाबरी मस्जिद मामले में सक्रिय भूमिका रही थी. सोनिया के नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है। भारी भीड़ कार्यक्रम स्थल सहित सड़क पर मौजूद है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं।
