breaking news

Somnath Shyam – विधायक सोमनाथ श्याम की बढ़ाई गई सुरक्षा,जताई थी हत्या की आशंका

बंगाल

Somnath Shyam – जगतदल विधायक सोमनाथ श्याम ने हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने इलाके में अशांति पर बात करते हुए कहा था कि मेरी भी हत्या हो सकती है। मैं भी मर सकता हूँ।

जिसके बाद सोमनाथ श्याम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके साथ अब तक छह अंगरक्षक तैनात थे। अब चार सुरक्षा गार्ड और बढ़ा दिए गए हैं।

हालांकि, विधायक का कहना है कि वह किसी डर या घबराहट में नहीं हैं।

Share from here