Sonia Gandhi in RaeBareli -सोनिया गांधी ने राय बरेली की जनता से कहा – मैं आपको अपना बेटा सौंप रहीं हूँ

उत्तर प्रदेश

Sonia Gandhi in RaeBareli – कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली में जनसभा की। वहां से उन्होंने लोगों से भावुक अपील की।

Sonia Gandhi in RaeBareli

उन्होंने कहा कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, अपना मानकर रखिएगा। आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेला नहीं पड़ने दिया। हमारे परिवार की यादें रायबरेली से जुड़ी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है। मैं हृदय से आपकी आभारी हूं। आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है।

उन्होंने कहा कि 20 साल से एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। रायबरेली मेरा परिवार है, वैसे ही अमेठी भी मेरा घर है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी भी आपको निराश नहीं करेंगे। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ जो आज तक कायम है।

Share