पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया खबरों में ऐसा दावा किया गया है। हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनआई को कन्फर्म करते हुए कहा है कि गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया है। और नई शुरुआत की बात कही।