Sourav ganguly – कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर मामले पर देशभर के डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं।
Sourav ganguly
इस बीच पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली आज 21 अगस्त को कोलकाता की घटना के विरोध में और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरेंगे।
बुधवार शाम को सौरव की पत्नी डोना डांस स्कूल दीक्षा मंजुरी की ओर से जुलूस निकालेगी सौरभ गांगुली इसमी भी शामिल होंगे।
सौरव गांगुली ने घटना की निंदा की थी। उन्होंने कहा था कि एक बेटी का पिता होने के नाते वह इस घटना से बहुत दुखी हैं।
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा था कि पश्चिम बंगाल और भारत को सुरक्षित माना जाता है और किसी एक घटना के आधार पर पूरी व्यवस्था पर कोई फैसला नहीं किया जाना चाहिए।