SSC – एसएससी ग्रुप सी और डी के भत्ते को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट में फिर से मामला दायर किया गया है।
SSC
यह मामला जस्टिस अमृता सिन्हा की अदालत में दायर किया गया। बहस के बाद जज ने पहले की तरह इस नए मामले में भी फैसला टाल दिया।
राज्य ने कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर इस नए मामले की स्वीकार्यता पर सवाल उठाया। उनका कहना था, “क्या भत्ते देने के फैसले में वादियों के हित शामिल हैं?
वादी उस फैसले को क्यों चुनौती देंगे?” अधिवक्ता फिरदौस शमीम ने हाईकोर्ट में वादियों की ओर से दलीलें पेश कीं।
