स्कूल भर्ती भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की और ठिकाने पर ईडी ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सुबह सुबह छह गाड़ियों के काफिले के साथ ईडी अधिकारी साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स से निकले। अभी ईडी अधिकारी शांतिनिकेतन स्थित अर्पिता और पार्थ चटर्जी के अपा पहुँच चुके है।
