एसएससी-भ्रष्टाचार मामले में परेश अधिकारी से ईडी ने आज पूछताछ की है। लगभग 4 घंटे ये पूछताछ चली। ईडी सूत्रों के अनुसार भ्रष्टाचार मामले में जब परेश अधिकारी के घर ईडी पहुंचीं थी तो बहुत से कागज़ात जब्त किए गए थे। उन कागज़ात के आधार पर और कागजात मांगे गए जिसे जमा देने परेश अधिकारी आए थे। इस दौरान उनसे पूछताछ की गई। हालांकि परेश अधिकारी ने बाहर निकलते हुए कहा कि वे सिर्फ कुछ डॉक्यूमेंट जमा देने आए थे।
