breaking news

SSKM में हॉकी स्टिक और विकेट से हमला, मरीज के परिजन से मारपीट

कोलकाता

SSKM अस्पताल में उपद्रवियों द्वारा हॉकी स्टिक और विकेट से मरीज के परिजन पर हमले का आरोप लगा है। घटना से अस्पताल परिसर में सुरक्षा पर फिर सवाल उठे हैं।

SSKM

स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह कुछ लोग बाइक से एसएसकेएम में घुस गये। कथित तौर पर उनके हाथों में हॉकी स्टिक और विकेट थे। ट्रॉमा केयर सेंटर में इलाज करा रहे एक मरीज के रिश्तेदार की बेरहमी से पिटाई कर दी गई।

कई जूनियर डॉक्टरों ने शिकायत की कि पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। बांकुड़ा के एक मरीज का ट्रॉमा केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।

मरीज के बेटे सौरव मोदक को ट्रॉमा केयर सेंटर के बाहर बुरी तरह पीटा गया। युवक का सिर फट गया। उन युवकों ने उसकी पिटाई की और अस्पताल से चले गये।

Share from here