सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उच्च शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मानद डी-लिट प्रदान किया। इसके साथ ही मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी को सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी का अल्युमिनी एसोसिएशन का सदस्य भी बनाया गया है। राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री को मानद डी-लिट की उपाधि प्रदान की। ममता बनर्जी ने इस अवसर पर सेंट जेवियर्स यूनिवर्सिटी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई गरीबी, अन्याय, असमानता और संविधान की रक्षा के लिए जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं आम आदमी ही रहना चाहती हूं। मैं समाज के कमजोर वर्ग के लिए काम करना चाहती हूं। देश में एकता और समानता बनाए रखना जरूरी है। संविधान को बचाने की जरूरत है।
