कोलकाता पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। मैदान थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 10 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किये है। छापेमारी के दौरान 500 रुपए के दो हजार नकली नोट मिले। स्पेशल टास्क फोर्स इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार लोगों के नाम अब्दुल रज्जाक खान और शहर अली हैं। पुलिस को ऑपरेशन के दौरान डफरिन रोड और मेयो रोड क्रॉसिंग के पास दो लोगों की आवाजाही पर शक हुआ। दोनों संदिग्धों की तलाशी ली गई तो उनके पास से नकली नोटों के बंडल मिले।
