छात्रों को परीक्षा केंद्र में सकारात्मक ऊर्जा के साथ जाना चाहिए – संदीप प्रसाद

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मंगलवार 14 मार्च से उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं शुरू हो रही है। बोर्ड की परीक्षा को लेकर जहां छात्र कुछ दबाव की स्थिति में है वहीं उनके अभिभावक भी चिंतित है।

श्री जैन विद्यालय के शिक्षक संदीप प्रसाद ने छात्रों को परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के दबाव में न आने की बात कही। उन्होंने बताया कि परीक्षा के पहले सभी पाठ को अच्छी तरह से दोहराना चाहिए। इस दौरान महत्वपूर्ण देरिवेशन्स को लिख कर अभ्यास करना चाहिए।

भौतिक विज्ञान के शिक्षक संदीप प्रसाद के अनुसार छात्रों को परीक्षा देने के पहले ही विषय सम्बंधित मॉडल की परीक्षा घर में देनी चाहिए, इससे छात्र का आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रसाद ने टिप्स देते हुए कहा कि परीक्षार्थियों को कभी भी परीक्षा दिवस के पहले की रात जगकर पढ़ाई नही करनी चाहिए अन्यथा स्कूल में प्रश्नपत्र हल करने के दौरान ध्यान केंद्रित करने में असुविधा होगी।

उन्होंने बताया कि छात्रों को विशेष रूप से परीक्षा के दौरान स्वास्थ्य हित में फास्ट और जंक फूड से परहेज करना चाहिए। प्रसाद ने कहा कि छात्रों को हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के साथ केंद्र में जाना चाहिए और उत्तर लिखने से पहले प्रश्नपत्र को अच्छी तरह पढ़ना चाहिए क्योंकि कई बार हड़बड़ाहट में हम उन प्रश्नों को भी छोड़ देते हैं जिनके उत्तर हम जानते हैं। परीक्षा के दौरान यह ध्यान रहे कि यदि दो मार्क्स का प्रश्न है तो उसका उत्तर सम्बंधित बिंदुओं में तीन चार लाइन में ही पूर्ण किया जाना चाहिए।

संदीप प्रसाद ने कहा कि परीक्षा केंद्र से बाहर निकलने के बाद बजाए उस प्रश्नपत्र का विश्लेषण करने के अपने अगले विषय पर ध्यान देना चाहिए अन्यथा छात्र दबाव में आ सकते हैं और उनकी अगली परीक्षा प्रभावित हो सकती है।

Share from here