सनलाइट, हावड़ा। हावड़ा आशा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा हावड़ा के रबीन्द्र शिक्षा सदन के विद्यार्थियों को सहायक पाठ्य सामग्री एवं चाकलेट वितरित किया गया।
इस अवसर पर संस्था की ओर से अरुण कुमार तिवारी, हरेराम चौबे, राजकुमार गुप्ता, अनिल प्रसाद, गुड्डू चौधरी, सुजीत ओझा एवं अजय तिवारी उपस्थित थे।
संस्था के सचिव अजय तिवारी ने बताया कि संस्था के ११०० विद्यार्थियों को सहायक पाठ्य सामग्री वितरण के लक्ष्य के अनुसार अभी तक ५ सरकारी प्राथमिक विद्यालयों राष्ट्रीय विद्यालय, अनंतप्रसाद सिंह विद्यालय, विजय विद्यालय, हावड़ा हाट प्राइमरी स्कूल एवं रबीन्द्र शिक्षा सदन के लगभग २५० विद्यार्थियों को सहायक पाठ्य सामग्री वितरित की जा चुकी है।